पंजवारा. पंजवारा बाजार में पिछले कई दिनों से लगातार जाम लग रहा है. हालात ऐसे हैं कि बाजार पार करते-करते लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं. सड़क पर गाड़ियां चल नहीं रहीं, बल्कि रेंग रही हैं. दरअसल छर्री लदे ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर बड़ी संख्या में बाजार से गुजरते हैं. इससे छोटे वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है. वहीं कई दुकानदार भी सड़क किनारे अपनी दुकानें आगे बढ़ा देते हैं. ठेले और खड़ी बाइकों से भी रास्ता और संकरा हो जाता है, जिससे आये दिन सड़क जाम होने की स्थिति बनती है. इतना ही नहीं टोटो चालक भी अपनी मनमानी से जहां-तहां गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे हर समय जाम लगा रहता है. वहीं सोमवार और गुरुवार को हाट लगने के कारण बजरंगबली चौक से आगे तक गाड़ियों की लंबी कतार दोनों ओर खड़ी हो जाती है, जिसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी होती है.
प्रशासन की उदासीनता से परेशान हो रहे राहगीर
सबसे बड़ी समस्या यह है कि प्रशासन अब तक इस स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रहा. कई दिनों से बजरंगबली चौक तक जाम बना रहता है, लेकिन समाधान की कोई कोशिश नजर नहीं आती. पुलिस भी कभी-कभार ही जाम हटाने आती है, बांकी समय लोग खुद ही फंसे रहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे स्थिति और खराब हो सकती है. मिनटों का सफर घंटों का सफर बन जा रहा है. लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाए, भारी गाड़ियों के आने-जाने का समय तय करे और टोटो के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था बनाये, तभी प्रतिदिन लगने वाले जाम से बचा जा सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

