पंजवारा. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष अविनाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बाराहाट बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सह सबलपुर मुखिया निखिल बहादुर सिंह, प्रमुख खुशबू कुमारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित थे. लबोखर, चकाई, बड़ी विषहर में जर्जर बिजली तार बदलने की मांग की गयी. गली, नाली व आंगनबाड़ी से संबंधित मुद्दे उठाए गये. बैठक में बिजली, साफ-सफाई, गली, नाली, आंगनबाड़ी, पेयजल समेत कई स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर समिति सदस्य मुखिया भोला पासवान, निरोज झा, दिवाकर सिंह, रमेश मंडल, मुख्तार अंसारी, बम शंकर साह, पूर्व मुखिया राजेश यादव, शंकर प्रसाद चौधरी, अनुज मिश्रा समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

