22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजवारा हाट में आइफोन चोरी, क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय

पंजवारा साप्ताहिक हाट में खरीदारी करने आये एक युवक को गुरुवार की शाम बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. भीड़ का फायदा उठाते हुए एक अज्ञात चोर ने उसकी जेब से आइफोन चोरी कर ली

पंजवारा.

पंजवारा साप्ताहिक हाट में खरीदारी करने आये एक युवक को गुरुवार की शाम बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. भीड़ का फायदा उठाते हुए एक अज्ञात चोर ने उसकी जेब से आइफोन चोरी कर ली. झारखंड के गोड्डा जिले के मोतिया ओपी क्षेत्र के भारतीकित्ता गांव निवासी किशोर यादव ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह शाम करीब चार बजे पंजवारा हाट में सब्जी खरीदने पहुंचे थे. हाट में काफी भीड़ थी और इसी भीड़ का लाभ उठाकर किसी अज्ञात चोर ने बड़ी सफाई से उनकी जेब से आइफोन गायब कर दिया. उन्हें चोरी का पता तब चला जब थोड़ी देर बाद मोबाइल जेब में नहीं मिला. युवक ने तुरंत आसपास तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. घटना के बाद पीड़ित किशोर यादव ने स्थानीय पुलिस को चोरी की सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, हाल के दिनों में पंजवारा क्षेत्र में चोर गिरोह काफी सक्रिय हो गये हैं, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्ती और चौकसी बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel