बेलहर. प्रखंड क्षेत्र में लगातार यूरिया एवं डीएपी खाद्य दुकानदारों के द्वारा अधिक दाम पर बेचे जाने की शिकायत पर रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी त्रिपुरारी शर्मा ने बेलहर एवं साहबगंज बाजार में खाद दुकानों के दुकान का औचक निरीक्षण किया. जिसकी खबर बाजारों में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद बेलहर एवं साहबगंज बाजारों के अधिकतर दुकानदार शटर गिराकर दुकानें बंद कर दी. हालांकि उसके बाद भी जिला कृषि पदाधिकारी ने बेलहर बाजार में राज कृषि केंद्र और साहबगंज बाजार में कृषि विकास केंद्र के दुकान की जांच की. जांच के बाद उन्होंने बताया की बेलहर राज कृषि केंद्र में अनियमितता पायी गयी है. दुकान का स्टॉक, पॉश मशीन और सेल रजिस्टर आदि की जांच की गयी. जांच के दौरान राज कृषि केंद्र में स्टॉक मेंटेन पिछले कई महीने से नहीं किया गया था. रजिस्टर मेंटेन भी नहीं थी. इस बात को लेकर दुकानदार से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी. वहीं साहबगंज बाजार में कृषि विकास केंद्र की जांच में थोड़ी बहुत अनियमितता पायी गयी. जिसे ठीक करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि किसानों से भी बात की गयी. जिसमें पता चला कि यूरिया खाद निर्धारित सरकारी दर से अधिक कीमत 330 रुपए प्रति बोरा बेचा जा रहा है. वहीं डीएपी खाद भी 1600-1650 रुपया में बेचे जाने की शिकायत मिली है. इसके लिए उन्होंने सभी दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी है कि वे किसानों को सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराएं अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

