बाराहाट. बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी आवास पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर दो साल से रह रहे धोरैया में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला को आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नाम पत्र जारी करते हुए सख्त निर्देश दिया कि अविलंब 24 घंटे के अंदर बाराहाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी आवास को खाली करवाया जाय. जानकारी हो कि पूर्व के दिनों में मामला 20 सूत्री की बैठक एवं पंचायत समिति की बैठक के दौरान भी उठाया गया था. इसमें प्रतिनिधियों ने अवैध रूप से सरकारी आवास पर कब्जा जमाये बैठे स्वास्थ्य प्रबंधक का मामला उठाया था. इस बीच विभिन्न समाचार पत्रों में भी मामले को लेकर प्रमुखता के साथ खबरें छपी थी. इसके बाद बीडीओ ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले को लेकर मंगलवार को सख्त निर्देश दिया है. इधर इस मामले पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्यामसुंदर दास ने कहा कि बीडीओ के द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में उन्होंने पत्र को अग्रसारित करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक से अविलंब सरकारी आवास को खाली करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

