33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर की चिह्नित भूमि का कमांडेंट ने किया निरीक्षण

जल्द ही ट्रेनिंग सेंटर के भवन निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

-एसपी व एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी रहे मौजूद कटोरिया कटोरिया प्रखंड के मोथाबाड़ी गांव के समीप बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर के लिए चिह्नित भूमि का बुधवार को बीएमपी-5 के कमांडेंट जितेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर के लिए आवंटित 50 एकड़ जमीन के अलग-बगल की भौगोलिक स्थिति, संपर्कता, थाना, प्रखंड व जिला मुख्यालय से दूरी आदि का सत्यापन भी किया. इस सेंटर में लगभग 2200 जवानों को एक साथ प्रशिक्षण देने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. बीएमपी-5 कमांडेंट के साथ बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, बीएमपी-3 के डीएसपी संतोष कुमार, बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के अलावा बीजेपी संगठन के किमी आनंद भी मुख्य रूप से मौजूद थे. अंचल कार्यालय कटोरिया से अंचल निरीक्षक सुनील कुमार व अंचल अमीन सत्यम कुमार भी जमीन का नक्शा व दस्तावेज लेकर उपस्थित रहे. इस क्रम में बताया गया कि जल्द ही ट्रेनिंग सेंटर के भवन निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा आवंटित स्थल की चहारदिवारी व भवन निर्माण का कार्य कराया जाएगा. विदित हो कि कटोरिया के मोथाबाड़ी में 50 एकड़ जमीन में बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर व कल्होड़िया में सौ एकड़ जमीन में बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (सीटीएस) खोले जाने की बिहार सरकार की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है. कटोरिया विधायक डाॅ निक्की हैंब्रम ने इसे क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान करार दिया, चूंकि दोनों ट्रेनिंग सेंटरों की स्थापना से लोगों को रोजगार के भी कई अवसर मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel