अमरपुर. कंपनी मुख्यालय के निर्देश पर अमरपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अन्तर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल एवं मंदिर परिसर में कैंप लगाया जा रहा है. जहां विद्युत उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी जा रही है. विद्युत कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि कैंप में मुक्त बिजली से संबंधित जानकारी, पीएम सूर्य घर के सहत सौर संयंत्र लगाने की जानकारी, साइबर ठगी से बचने सहित अन्य जानकारी लोगों को दी जा रही है. साथ ही कैंप में लोगों के बीच मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी वितरित किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ता बिना किसी के झांसे में आये इस योजना को समझ सके. वहीं कैंप में उपभोक्ताओं की समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लिए जा रहे हैं, जिसका त्वरित निष्पादन भी किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अपील किया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन या ओटीपी की जरुरत नहीं है, स्वत: इस योजना का लाभ मिल रहा है. कोई साइबर फ्रॉड यदि कॉल के जरिये ओटीपी की मांग करें या कोई लिंक पर क्लिक करने के लिए कहे तो ऐसा बिल्कुल ना करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

