18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकर्ता सम्मान समारोह में विधायक ने अंग वस्त्र, डायरी व कलम देकर एनडीए कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

कार्यकर्ता सम्मान समारोह में विधायक ने अंग वस्त्र,

फोटो 14 बेलहर 3. विधायक को स्वागत करते कार्यकर्ता व एनडीए कार्यकर्ता को संबोधित करते विधायक. बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के हनुमाना डैम पर रविवार को बेलहर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ता का सम्मान समारोह का आयोजन विधायक मनोज यादव ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह के द्वारा की गयी. वहीं मंच संचालन कृष्ण कुमार केशव के द्वारा किया गया. कार्यक्रम प्रारंभ होते ही विधायक मनोज यादव को कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनकर स्वागत किया. जिसके बाद विधायक मनोज यादव ने तीनों प्रखंड के एनडीए गठबंधन के जदयू, भाजपा, लोजपा आदि सभी घटक दलों के प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ बूथ स्तरीय कमेटी के कार्यकर्ताओं तक को अंग वस्त्र एवं डायरी, कलम देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद समारोह का को संबोधित करते हुए विधायक मनोज यादव ने कहा है कि विस चुनाव में जदयू की प्रचंड जीत बेलहर के जनता की जीत है.यहां की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के विकास को अपनी मुहर लगायी है. आगे कहा है कि बदुआ जलाशय जहां हमलोग सभी आज एकत्रित हुए हैं. इस बदुआ जलाशय को ओढ़नी जलाशय से भी बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. जिससे यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. साथ ही अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता की समस्या को सुनने और उसके समाधान के लिए सार्थक प्रयास करने की अपील की. कहा कि जनता सर्वोपरी है. उनकी सेवा के लिए आपका विधायक 24 घंटा तैयार है. एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा चुनाव में किए गये मेहनत के बल पर ही जदयू को प्रचंड जीत मिली है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद दे रहा हूं. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सिंपल देवी, मुखिया चंदन कुमार रामानंद पंडित, चांदन प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, विवेक कुमार, पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार भगत उर्फ मंटू भगत, मनोरंजन सिंह, अनुज कुमार अनुज, रानी महाकुंभ कुमारी, संजीव कुमार भगत, कालेश्वर यादव, अनीता देवी, मुकेश कुमार साह, विवेकानंद तांती, मुखिया अभिषेक कुमार उर्फ अमरकांत ज्योति, राधे यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel