शंभुगंज. करसोप गांव में घरेलू विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट व उसे घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है. पीड़िता शोभा देवी ने अपने पति किशोर शर्मा पर गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. बुधवार को महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, करसोप गांव निवासी किशोर शर्मा की शादी वर्ष 2022 में रजौन थाना क्षेत्र के मरनी गांव निवासी प्रमोद शर्मा की पुत्री शोभा कुमारी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद दंपती के बीच संबंध सामान्य थे. दंपती को एक पुत्री भी हुई. लेकिन समय के साथ किशोर शर्मा का कथित रूप से किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध सामने आने से पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने पति के अवैध संबंध का विरोध किया तो किशोर शर्मा ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की व घर से बाहर निकाल दिया. साथ ही वह घर लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. आरोपित किशोर शर्मा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

