पंजवारा. भेड़ामोड़-पंजवारा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. पंजवारा थाना क्षेत्र के निझरी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घायलों की पहचान विक्रमपुर निवासी रामदेव पंजियरा, पिता भोली पंजियारा एवं शिवम कुमार, पिता कौशल बगबै के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपने घर से पंजवारा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

