प्रशासन ने घर-घर पहुंचाई मतदान सुविधा
बौंसी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से असहाय, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष मतदान की व्यवस्था की गयी. इन मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आने की परेशानी से बचाने के लिए घर-घर जाकर मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. बुधवार को कटोरिया विधानसभा के बौंसी प्रखंड क्षेत्र में 10 ऐसे मतदाताओं को उनके घर जाकर मतदान कराया गया. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन कर्मियों और बीएलओ की टीमों ने असहाय मतदाताओं के घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया. जानकारी देते हुए प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर यह कार्य किया गया है. इस दौरान पुलिस कर्मी और पर्यवेक्षक अधिकारी भी मौजूद थे ताकि मतदान की गोपनीयता और पारदर्शिता बनी रहे. मालूम हो कि कटोरिया विधानसभा में ऐसे 18 मतदाता हैं, जिनमें से 10 बौंसी प्रखंड क्षेत्र में हैं. पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा मतदान केंद्र संख्या 174, 262, 282, 284, 285,286,291,292, और 316 पर जाकर मतदान कराया गया. 10 मतदाताओं में छह पुरुष और चार महिला मतदाता है. उन्होंने कहा कि वृद्ध, दिव्यांग और असहाय मतदाताओं के लिए घर-घर मतदान की यह व्यवस्था लोकतंत्र की समावेशी भावना को मजबूत करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

