-कुम्हरातरी से छह किलोमीटर पैदल चलते हुए दरभाषण नदी तट पहुंची श्रद्धालु कटोरिया. प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत कुम्हरातरी गांव स्थित मैदान पर बुधवार को भव्य कलश शोभा-यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीश्री 1008 हवनात्मक लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह रामकथा का शुभारंभ हुआ. यज्ञ स्थल पर मुख्य अतिथि सह कटोरिया विधायक डा निक्की हैँब्रम ने फीता काटकर महायज्ञ के धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ कराया. विधायक ने आयोजक कमिटी के सभी सक्रिय सदस्यों व स्थानीय श्रद्धालुओं की काफी सराहना भी की. आकर्षक रथ व बैंड-बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा में शामिल करीब ग्यारह सौ महिला व युवती श्रद्धालु मुख्य यजमान सह अधिवक्ता ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ पन्ना सिंह व उनकी धर्मपत्नी अर्चना सिंह, विनय कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी रेणू देवी एवं मनोज पांडेय व धर्मपत्नी रूबी देवी के संयुक्त नेतृत्व में कुम्हरातरी-सिमरखूंट स्थित यज्ञ स्थल से कतारबद्ध पैदल चलते हुए कटोरिया के जमुआ मोड स्थित दरभाषण नदी तट पर पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कलश में विधि विधान से नदी का पवित्र जल भरवाया गया. आचार्य अमित पांडेय, अरविंद पांडेय, अजय पांडेय व शशिकांत पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया गया. फिर सभी श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए वापस पूजन स्थल पर पहुंचे. इस क्रम में ‘हम बदलेंगे, युग बदलेगा’, ‘जय श्री राम’, व ‘जय हनुमान’ के नारे भी बुलंद किए गए. यहां पांचांग पूजन व मंडप प्रवेश का भी कार्य हुआ. आगामी 20 मार्च गुरूवार को वेदी पूजन व महायज्ञ एवं हवन का प्रारंभ होगा. जबकि आगामी 26 फरवरी बुधवार को महायज्ञ की पूर्णाहुति व भंडारा का भी आयोजन होगा. गुरुवार से वृंदावन से पहुंचे कथावाचक अजय पांडेय द्वारा रामकथा की जाएगी. महायज्ञ का आयोजन में कुम्हरातरी, सिमरखूंट, बाघमारी, सठियारी, भलुआकुरा सहित आस-पास के गांवों के महिला-पुरूष श्रद्धालु पूरी श्रद्धा, भक्ति व उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं. इस धार्मिक अनुष्ठान को बेहतर ढंग से संपन्न कराने में आयोजक राजेश पांडेय, रामानंद पांडेय, हरिनंदन पांडेय, जितेंद्र पांडेय, अनिल सिंह, पंकज सिंह, विष्णु सिंह, अमरेंद्र सिंह, विद्याकर यादव, उपेंद्र यादव, मुकेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योतिष मंडल के अलावा कुम्हरातरी व सिमरखूंट गांवों के समस्त ग्रामवासी श्रद्धालु अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है