बांका. उत्पाद टीम ने जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अमरपुर थाना अंतर्गत बड़ी भेड़ा गांव के समीप से बाजा गांव निवासी संतोष कुमार यादव को 25 लीटर शराब, बांका थाना अंतर्गत ढाका मोड़ के समीप से कृष्णाडीह गांव निवासी सन्नी कुमार को 05 लीटर, अमरपुर थाना अंतर्गत इटहरी गांव के समीप से रामचंद्रपुर निवासी सन्नी कुमार यादव को 02 लीटर, धोरैया थाना अंतर्गत फत्तूचक गांव के समीप से झारखंड के जमनीकोला निवासी दिलीप रविदास को 01 लीटर और धोरैया चेक पोस्ट परिहार निवासी रिक्की कुमार को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि कटोरिया थाना अंतर्गत आरपत्थर के समीप से भुरकुड़िया निवासी गिरीधारी यादव व धोरैया थाना अंतर्गत कुसमी गांव के समीप से चैनपुर निवासी शशिकांत कुमार को दुबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. शराब सेवन के आरोप में कुल 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उक्त सभी गिरफ्तार आराेपितों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया. विशेष अभियान में अवर निरीक्षक मधनिषेध के मनोहर कुमार झा, विनोद कुमार यादव,सुनील कुमार, पप्पू पासवान, सितेश कुमार सिंह, भूषण कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

