बांका/रजौन. नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र मलही निवासी स्वर्गीय संजीव कुमार उर्फ मुन्ना सिंह का जमाई सह किरण दुकानदार अजीत कुमार सिंह के साथ अपराधियों ने रविवार की देर रात मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है किराना दुकानदार अपने नवादा बाजार से अपनी दुकान बंद कर मलही घर जा रहा था. अजीत पिछले 10 वर्षों से अपने ससुराल मलही में ही रहकर नवादा बाजार में किराना दुकान का कारोबार करता है . रविवार को अपनी दुकान बंद कर नवादा से पैदल मलही जा रहा था, इसी बीच सुनसान रास्ते पर कुछ अपराधियों ने उसे हथियार के बल पर रोका और उनके साथ मारपीट की . इस घटना में पीड़ित अजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गया वही घटना के बाद पुलिस को सूचना मिलने पर नवादा बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची .इधर जख्मी का इलाज फिलहाल भागलपुर में कराया जा रहा है . परिजनों के अनुसार उनसे अपराधियों ने करीब 30 हजार रुपए नकदी की लूट की है कहा तो यह भी जा रहा है कि घटनास्थल से कारतूस भी मिले है हालाकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। नवादा बाजार पुलिस ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मालूम हो कि नवादा बाजार थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है. इधर चोरी के बाद अपराधियों ने बेखौफ होकर लूट की घटना को भी अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

