बांका. श्री रामनवमी महोत्सव समिति की बैठक शनिवार को बाबा भयहरण स्थान स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी रामनवमी को भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. इस बार सरस्वती दीदी के नेतृत्व में शोभायात्रा निकली जायेगी. इस लेकर पूरे शर में आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. एक से पांच अप्रैल तक रामकथा आयोजित किये जायेंगे. जबकि, छह अप्रैल को शोभा यात्रा निकाली जायेगी. भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए कमेटी ने यह निर्णय लिया कि समस्त कार्यक्रम मिलिट्री ग्राउंड से आयोजित होगा. शोभायात्रा मिलिट्री ग्राउंड से शुरू होकर वापस मिलिट्री ग्राउंड आयेगी. शोभायात्रा पुराने रूट पर ही निकलेगी. इसमें आदिवासी समुदाय की गुरु मां रेखा हेंब्रम भी रहेंगी. बैठक में श्री रामनवमी महोत्सव समिति का गठन किया गया. समिति के अध्यक्ष के लिए अनंत कुमार सिंह उर्फ शोले सिंह, सचिव के पद पर रामकिशोर यादव उर्फ राजू यादव, उपाध्यक्ष मंटू चैहान, कुमार महारथी एवं पुनीता सिंह, सह सचिव शिव कुमार सिंह, सुभाष पांडेय, प्रदीप सिंह व कोषाध्यक्ष के पद पर माणिक रंजन भारती को सर्वसम्मति से चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है