पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र के बड़ी मोहनी गांव से बीते सप्ताह शादी की नियत से अपहृत की गयी युवती को पुलिस ने सोमवार को सकुशल बरामद कर लिया. मामले में एक गांव निवासी किशन यादव ने 24 नवंबर को पंजवारा थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. आवेदन के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही थी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि युवती को बरामद कर लिया गया है और मंगलवार को उसका बयान न्यायालय में दर्ज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

