13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में लगी आग ने मातम में बदली शादी की खुशियां

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के बिहार भलुआ गांव में शादी की बारात आने के पहले ही रसोई गैस सिलिंडर में रिसाव से घर में आग लग गयी.

सिलिंडर में गैस रिसाव से लगी आग, लाखों का सामान राख

बिहार भलुआ गांव की घटना

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के बिहार भलुआ गांव में शादी की बारात आने के पहले ही रसोई गैस सिलिंडर में रिसाव से घर में आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते घर में रखे नगद सहित सारी संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी. इस घटना में गृह स्वामी चमरू साह उर्फ मुकेश साह के साथ-साथ संतोष साह, रणधीर साह, विजय साह, सहदेव साह और मनोज साह झुलस गये. इसके बाद इन सभी का इलाज नजदीक के निजी क्लिनिक में किया गया. घटना के बाद शादी की खुशी गम में तब्दील हो गयी.

आज आने वाली थी बारात

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत बिहार भलुआ गांव के चमरू साह उर्फ मुकेश साह के पुत्री कोमल कुमारी की शादी छतहार गांव के अभिनंदन साह के पुत्र रूपेश कुमार से तय हुई थी. जिसकी बारात आज यानि सोमवार को आने वाले थी. घर में सारे रिश्तेदार पहुंच गये थे और शादी की तैयारी जारी था. बारात के स्वागत को लेकर भोजन-पानी का प्रबंध पूरा कर लिया गया था. साथ ही हलवाई भी मिठाई आदि सामग्री दरवाजे पर बना रहे थे. वहीं कोमल कुमारी भी दुल्हन बनने के लिए अपने पिया के नाम की मेहंदी हाथों में रचाकर शादी की रस्म अदा कर रही थी. इसी बीच घर में आये मेहमान को चाय बनाकर पिलाने के लिए घर के अंदर जाकर जैसे ही चाय बनाने के लिए रसोई गैस जलाया, वैसे ही सिलिंडर में आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी जद में ले लिया, जिसके कारण घर में रखा 25 हजार नगद, कपड़ा, अनाज आदि जलकर राख हो गया.

गम के माहौल में बदली शादी की खुशियां

घटना के शोर पर आग बुझाने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण दौड़े, लेकिन सिलिंडर में लगी आग भला बुझने वाली कहां थी. आग को देखकर वहां अफरी-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. ग्रामीणों ने सूझबूझ से सिलिंडर को उठाकर गांव से बाहर बहियार की ओर ले जाकर फेंका, लेकिन तब तक घर में लगी आग के कारण सारी संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी. गनिमत रही कि सिलिंडर में रिसाव के कारण आग लगने के बाद भी सिलिंडर विस्फोट नहीं हुआ, वरना एक बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था. आग लगने की घटना के बाद कोमल कुमारी की शादी की खुशी गम में तब्दील हो गयी और शादी की सारी खुशियों पर पानी फिर गया. घटना के बाद कोमल कुमारी की मां मिंकु देवी और पिता चमरू साह का रो-रो कर बुरा हाल है.

वहीं वार्ड सदस्य संजय मंडल एवं ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों ने अंचलाधिकारी को फोन पर दे दी है. सीओ जुगनू रानी द्वारा बताया गया कि रसोई गैस सिलिंडर से घर में आग लगने की सूचना मिली है, जिसको लेकर हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर आग से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए निर्देश दिया गया है, ताकि पीड़ित परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाले आपदा योजना का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel