बांका. उत्पाद विभाग के टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया. इसमें बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बदला पुल के समीप से सहायक अवर निरीक्षक राकेश मांझी के नेतृत्व में बेलहर के धावाटांड़ निवासी जोहन हांसदा एवं रसिकलाल मरांडी को 50 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही बाइक को जब्त कर लिया. वहीं चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दमारा चेक पोस्ट पर सहायक अवर निरीक्षक रौशन कुमार दास के नेतृत्व में बाइक सवार चांदन धबोनी निवासी डब्लू कुमार व हेठ मढ़िया निवासी श्रीधर यादव को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. इसके साथ ही बाइक को जब्त किया गया. वहीं शराब सेवन के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

