सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में कराया गया प्राथमिक उपचार
कटोरिया. कटोरिया व सुईया थाना क्षेत्र में मंगलवार को घटित अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छात्रा समेत चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सुईया के बड़फेरा, अबरखा व बीचकौड़ी गांव के समीप दुर्घटना घटी है. घटनास्थल से ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ रूबी सिंह व डॉ अरुणिमा ने प्राथमिक उपचार किया. सुईया थाना क्षेत्र के बड़फेरा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्का से साइकिल सवार छात्रा जख्मी हो गयी. सुईया हाईस्कूल के नवम वर्ग की छात्रा रूबी खातून (15 वर्ष) पिता मो तैयब अंसारी रिसेस के दौरान नाश्ता करने साइकिल से घर आ रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिरकर छात्रा जख्मी हो गयी. परिजनों व ग्रामीणों ने एंबुलेंस से जख्मी छात्रा को रेफरल अस्पताल कटोरिया लाकर प्राथमिक उपचार कराया. इधर अबरखा के समीप हुई दुर्घटना में चिंहुटजोर गांव निवासी बुधन कुमार का 28 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार एवं बीचकौड़ी मोड के समीप हुई दुर्घटना में हड़हार पंचायत के विशनपुर गांव निवासी ढीबु यादव का 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार एवं उदेश्वर यादव का 30 वर्षीय पुत्र सियाराम यादव जख्मी हो गया. जख्मी युवकों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है