धोरैया.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री देशरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुरुवार को कदमा गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वमान्य, सर्वप्रिय नेता थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में समाज के अंतिम पायदान पर रहे लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए कई योजनाएं चलायी. उनके अटल इरादे परमाणु बम का परीक्षण तथा कारगिल युद्ध में देखने को मिला.अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से देश के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने की शुरुआत की थी. जयंती समारोह में भाजपा मंडल महामंत्री राजेश कुमार साह, आशीष मंडल, अमर गोस्वामी, मिथिलेश मंडल, श्याम कुमार, शैलेंद्र साह, मो रज्जाक, भूषण पासवान, दुलारी देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

