बांका/रजौन. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर शुक्रवार को सहायक थाना नवादा बाजार पुलिस ने बीएसएफ जवानों के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च में एसआइ शक्ति पासवान, एसआइ शंकर शर्मा, एसआई दिनेश कुमार पांडे सहित बीएसएफ के जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे. फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के सकहारा, बलथरा, मलही, बिशनपुर, अड़संडा, बर्दियाचक और गोविंदपुर जैसे संवेदनशील इलाका होते हुए थाना पहुंची. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत करते हुए निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

