15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागवत कथा के लिए बगडुम्मा में हुआ ध्वजारोहण

नगर पंचायत क्षेत्र के बगडुम्मा काली मंदिर में आयोजित 9 दिवसीय भागवत कथा को लेकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया.

बौंसी. नगर पंचायत क्षेत्र के बगडुम्मा काली मंदिर में आयोजित 9 दिवसीय भागवत कथा को लेकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया. शुक्रवार को जजमान के रूप में मौजूद नगर अध्यक्ष कोमल भारती व उनके पति सह आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार साह के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया. विद्वान पंडितों के द्वारा विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करायी गयी और विधि विधान के साथ ध्वजारोहण किया गया. मालूम हो कि वृंदावन धाम से आ रही कथावाचिका गोस्वामी पीतांबरा जी के द्वारा यहां पर भागवत कथा का वाचन किया जायेगा. 30 मार्च से आयोजित यह कथा 7 अप्रैल तक चलेगी. मालूम हो कि भागवत कथा से पूर्व समस्त देवी- देवताओं को निमंत्रण देने के लिए भूमि पूजन कर सभी देवताओं का आह्वान किया जाता है और वीर बजरंगबली का ध्वज इसका प्रतीक है. इसी ध्वज का ध्वजारोहण भी किया जाता है. इस मौके पर आयोजन समिति के संयोजक सियाराम यादव, उपाध्यक्ष सुबोध यादव, राजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक रजक, सचिव अमरेश कुमार यादव, उपसचिव संदीप कुमार, कार्यकारिणी सदस्य गणेश कुमार के अलावा रितेश पासवान, अरविंद यादव, कृष्णानंद यादव, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, पूर्व सरपंच अजय यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel