शंभुगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार की रात में थानाध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों के साथ समकालीन अभियान के तहत वारंटी, शराब तस्कर, फरार अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस पदाधिकारी ने शराब बिक्री की सूचना पर थाना क्षेत्र के खानकाह गांव में छापेमारी की. पुलिस आने की भनक लगते ही शराब का गैलन और बोतल लेकर भाग रहे मोती कुमार चौधरी और दीपक कुमार राम को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान खानगाह गांव के मोती कुमार चौधरी के पास से गैलन में पांच लीटर देसी शराब और कसबा गांव के दीपक कुमार राम के पास बोतल से चार लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसी क्रम में पुलिस पदाधिकारी ने थाना क्षेत्र के टीना गांव में छापेमारी करते हुए मारपीट कांड के अभियुक्त मनीष तांती, श्याम तांती और मुरारी तांती को गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

