बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर बस्ती एवं गोवाचक गांव के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 6 लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां चार की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. वहीं दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पहला पक्ष के गोवाचक निवासी रामचंद्र यादव ने बेलहर बस्ती के पवन यादव, विनोद यादव, रामस्वरूप यादव उर्फ मरण यादव, कुलदीप यादव, मधु यादव, मिट्ठू यादव, आदित्य यादव, शुभम यादव, साजन यादव के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का आरोप लगाया है तथा उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि उक्त व्यक्ति बच्चे-बच्चे की लड़ाई को लेकर मेरे घर पर हरवे-हथियार के साथ आये और हम लोगों को मारपीट करने लगे. जिससे मैं तथा मेरा चचेरा भाई एवं भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के बेलहर बस्ती गांव निवासी विनोद कुमार यादव ने गोवाचक गांव के रामचंद्र यादव, राजकुमार यादव, लालू यादव, दिलीप यादव, अरविंद यादव, उधो यादव, श्याम यादव, बादल यादव, जितेंद्र यादव, रंजन यादव के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपने भतीजे के साथ बाइक से खेत जा रहा था. तभी उक्त लोग लाठी डंटा एवं लोहे की रड से हम लोगों के ऊपर हमला कर दिया. जिससे हम लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जब हम लोगों को बचाने गांव के लोग आये तो उक्त लोग उसके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. प्राथमिकी की जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

