बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुना पसिया मोड़ के पास 21 फरवरी को सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मामले में मृतक युवक के पिता के दिये फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें असरगंज थाना क्षेत्र के बोराई गांव निवासी मृतक युवक के पिता अजय पासवान ने बताया गया है कि मेरा पुत्र विपिन भारती अपने दोस्त के साथ संग्रामपुर एक रिश्तेदार के घर जा रहा था. इसी क्रम में जमुना पसिया मोड़ के पास ब्रेकर में टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे मेरा पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं उसका चालक दोस्त भी जख्मी हुआ. भागलपुर मायागंज में मेरे पुत्र को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है