बेलहर. थाना क्षेत्र की एक लड़की ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही नीतीश कुमार झा व छोटेलाल झा के विरुद्ध नशे की हालत में गाली-गलौज करते हुए छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया कि तीन अक्टूबर की रात वे अपने भाई के साथ गांव में ही लगे मेला देखकर वापस घर जा रही थी तभी उक्त व्यक्ति ने नशे की हालत में हम लोगों को रास्ते में रोक लिया तथा उसके साथ बुरी नीयत से छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मेरे भाई को जान से मारने की नीयत से नहर में गिराकर मारपीट करने लगा तथा उसके साथ जबरदस्ती करते हुए मेरा कपड़ा फाड़ दिया. कहा कि हम लोग किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाये. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

