बेलहर. थाना क्षेत्र के बगरो गांव की शांति देवी, पति बिंदेश्वरी सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर बेला गांव के प्रकाश यादव, आशीष यादव, राजेश यादव, मिथिलेश यादव, चक्की यादव व लगन यादव के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी कर देने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. लिखित में बयान में बताया है कि मेरा छोटा बेटा अपने दोस्त के साथ डीजल लाने के लिए जा रहा था तभी उक्त व्यक्ति उसे घेर कर रोक लिया व गाली-गलौज करते हुए धमकी देते हुए कहा कि अपना ट्रैक्टर हमको दे दो नहीं तो तुम्हारे भाई व तुमको जान से मार देंगे. जब मेरे पुत्र ने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था तथा मेरे पुत्र के पैकेट से 2600 रुपये भी छीन लिया था. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

