बेलहर. थाना क्षेत्र के दमजोर गांव निवासी विजय कुमार सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही लाल बहादुर सिंह उर्फ घोलटा सिंह, आदित्य सिंह एवं नंदू कुमार सिंह के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपने घर से दुकान जा रहा था तभी उक्त व्यक्ति अपने घर के पास मुझे पकड़ कर अपने घर ले गया तथा लाठी ड़ंटा व तलवार से मारपीट कर जख्मी कर दिया. किसी तरह मैं अपनी जान बचाकर वहां से भाग. उक्त व्यक्ति ने धमकी दिया कि यदि केस करोगे तो जान से मार देंगे. मारपीट के क्रम में उक्त व्यक्ति मेरे पैकेट से 5000 व उंगली से एक सोने की अंगूठी छीन ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

