शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र में बिजली चोरी कर उपयोग करने की सूचना पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सहायक विद्युत अभियंता, अमरपुर के अरविंद कुमार द्वारा जांच दल गठन कर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान योगनी गांव के जुलेखा खातून पति मो मोहतर, बीबी जीनत आरा पति मो आरीफ राजा, गुड्डू राजा पिता मो इब्राहिम, मो सलीम, मो सफीउल्लाह एवं चुटिया गांव के रानी नाज पति स्व अहमद रजा पर चोरी कर बिजली का उपभोग करते हुए पकड़ा गया, जिससे विभाग का दो लाख से ज्यादा रुपए के राजस्व क्षति हुई हैं. कनीय अभियंता राजीव कुमार द्वारा शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

