बाराहाट. विद्युत विभाग की टीम ने बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हारा गांव में छापेमारी कर बिजली चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. सोमवार की दोपहर विद्युत विभाग की एक विशेष टीम ने खड़हरा निवासी रिंकु मिश्रा पिता- ताराकांत मिश्रा के परिसर में औचक निरीक्षण किया. इस विशेष छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता रवि शंकर शर्मा के साथ सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार, सहायक विद्युत अभियंता गुलशन नंदन कुमार और अन्य तकनीकी कर्मचारी शामिल थे. जांच के दौरान टीम ने पाया कि उपभोक्ता द्वारा मीटर के सर्विस वायर को काटकर मीटर को बाइपास कर दिया गया था. इस अवैध तरीके से बिजली का उपयोग सीधे किया जा रहा था, ताकि खपत मीटर में दर्ज न हो सके. उपभोक्ता द्वारा लगभग 0.1 किलोवाट भार का अनाधिकृत उपयोग घरेलू टैरिफ के तहत किया जा रहा था. विद्युत विभाग के आकलन के अनुसार, इस चोरी के कारण विभाग को 33,679 के राजस्व की क्षति हुई है. इसके अतिरिक्त, उपभोक्ता पर पहले से ही 10,810 का बिजली बिल बकाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

