16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंभुगंज में मुखिया पति व आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज

शंभुगंज में मुखिया पति व आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के रामचुआ पंचायत के मुखिया पति शैलेश यादव उर्फ ओम प्रकाश कुमार और आवास सहायक रंजन कुमार के विरुद्ध थाना में मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. जिस पर बड़ी खौजरी गांव के महिला ने अपने साथ और उसके पति के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने सहित कई संगीन आरोप लगाया हैं. जानकारी के अनुसार बड़ी खौजड़ी गांव में दो दिन पूर्व ही पंचायत के आवास सहायक रंजन कुमार, मुखिया पति शैलेश यादव के साथ आवास प्लस में नाम जोड़ने को लेकर गांव भ्रमण कर रहे थें. इसी दौरान नाम जुड़वाने के एवज में गांव के ही कांतलाल मंडल से दोनो को विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा की दोनो पक्ष एक दुसरे को मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसके बाद बचाने के लिये उसकी पत्नी कविता कुमारी दौड़ी तो उसके साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट की गयी. इस घटना के बाद पीड़िता कविता देवी ने थाना में रामचुआ पंचायत के मुखिया पति शैलेश यादव उर्फ ओम प्रकाश कुमार और आवास सहायक रंजन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया. वहीं आरोपी मुखिया पति शैलेश यादव और आवास सहायक रंजन कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel