9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 बालू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज, चार को भेजा जेल

11 बालू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज, चार को भेजा जेल

बौंसी. बौंसी पुलिस के द्वारा चार बालू माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में बालू माफियाओं के द्वारा लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिस पर रोकथाम के लिए बौंसी पुलिस लगातार काम कर रही है. सोमवार को बौंसी थाना के पुलिस पदाधिकारी और कांस्टेबल कैरी गांव स्थित नदी से बालू उठाव करने गये शंभू यादव के ट्रैक्टर को पकड़ने गये थे. जानकारी के अनुसार वहां के बालू माफियाओं के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए अपने वाहन भगा ले गये थे. बताया जाता है कि यहां के कुछ असामाजिक तत्व बालू चोरी का धंधा करते हैं. सोमवार की देर शाम पुलिस ने कैरी गांव से चार व्यक्ति मंटू चौधरी, धनंजय यादव, राहुल कुमार और अंकित कुमार को गिरफ्तार करते हुए सभी को मंगलवार को जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के बयान पर बौंसी थाना कांड संख्या 123 /25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में 11 असामाजिक तत्वों को बालू चोरी के लिए आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नये कानून के तहत इन सभी के विरुद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कारवाई की जायेगी.साथ ही सभी का नाम गुंडा पंजी में भी अंकित किया जायेगा. जबकि जिले से तड़ीपार करने की कारवाई भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel