पंजवारा.
पंजवारा थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव में मारपीट में दो पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध पंजवारा थाना में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. पहले पक्ष के लखपुरा निवासी अनिल यादव (पिता योगेन्द्र यादव) ने आरोप लगाया है कि उनके भाई सुनील यादव, उसकी पत्नी भवानी देवी, पुत्र राजीव यादव और सन्नी यादव घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे और लाठी-डंडों से मारपीट की. मारपीट में अनिल यादव की कलाई टूट गयी, जबकि पत्नी, बेटे और बेटी को भी चोटें आयी. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गयी. दूसरे पक्ष के सुनील कुमार (पिता योगेन्द्र यादव) ने अपने आवेदन में बताया कि उनका बेटा राजीव कुमार हटिया से सब्जी खरीदकर लौट रहा था, इसी दौरान अनिल यादव, उनकी पत्नी रिंकू देवी, पुत्री फुलमनी कुमारी, पुत्र विश्वजीत यादव और फुटकेश्वर यादव छत पर चढ़कर ईंट-पत्थर फेंकने लगे, जिससे राजीव घायल हो गया. सुनील कुमार के अनुसार जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की गयी तथा जान से मारने की धमकी दी गयी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

