अमरपुर.
थाना क्षेत्र के डुबौनी गांव में घरेलू विवाद को लेकर पिता ने अपने पुत्र व बहू को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी मिथुन यादव व उनकी पत्नी सिम्पु देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ. अपुर्व अमन सिंह ने किया. जख्मी युवक ने बताया कि गुरूवार की दोपहर उनकी पत्नी घर के समीप अवस्थित चापानल पर पानी लेने गयी थी. तभी पिता राजेंद्र यादव, भाई ध्रुव यादव व भतीजा ब्रजेश कुमार उनकी पत्नी को पानी लेने से मना करते हुए गाली गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने उनकी पत्नी को पीटकर जख्मी कर दिया. सुचना मिलने पर जब बीच बचाव करने आया तो मुझे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

