20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंचायत भवन में लगा शिविर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक सुनिश्चित कराने को लेकर गुरुवार को पंजवारा पंचायत भवन में फार्मर रजिस्ट्री सह ई-केवाइसी शिविर का आयोजन किया गया

पंजवारा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक सुनिश्चित कराने को लेकर गुरुवार को पंजवारा पंचायत भवन में फार्मर रजिस्ट्री सह ई-केवाइसी शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे और अपनी औपचारिकताएं पूरी कराईं. शिविर के दौरान कृषि समन्वयक अमरनाथ ठाकुर, राजस्व कर्मी रानू कुमार एवं किसान सलाहकार पंकज कुमार सिंह मौजूद रहे. अधिकारियों की देखरेख में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों का ई-केवाइसी किया गया, वहीं जिन किसानों के नाम पर स्वयं की जमीन दर्ज है, उनकी फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने किसानों से कहा कि फार्मर रजिस्ट्री केवल उन्हीं किसानों की हो रही है, जो स्वयं रैयत हैं. यदि रैयत की मृत्यु हो चुकी है और उनके वंशज किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में उनका फार्मर रजिस्ट्री नहीं की जायेगी. ऐसे किसानों को पहले अंचल कार्यालय से बंटवारा नामा के तहत पैतृक जमीन अपने नाम करानी होगी, उसके बाद ही वे योजना के लाभ के पात्र माने जायेंगे. अधिकारियों ने किसानों से अपील किया कि वे समय रहते अपने कागजात दुरुस्त करा लें, ताकि भविष्य में किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं की किस्त प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel