अमरपुर. थाना क्षेत्र के बड़ी जानकीपुर गांव में खेत पटवन करने गये एक किसान की करंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बड़ी जानकीपुर गाेव निवासी उत्तम उर्फ बुल्लु यादव (48) गुरुवार की दोपहर अपने घर के समीप बहियार में मोटर से अपने खेतों की सिंचाई कर रहे थे. तभी अचानक वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर मुर्छित हो गया. परिजनों की मदद से विद्युत संबंध विच्छेद कर मुर्छित अवस्था में किसान को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया, यहां डॉ ज्योति भारती ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल देखा गया. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का व्यक्ति था. मृतक को तीन पुत्री हैं. मौत की घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

