13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमा पर चेक पोस्ट बना करें गहन जांच

विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ एसडीपीओ ने की बैठक

बेलहर. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पुलिस प्रशासन एक्शन में है. मंगलवार को झाझा एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में अंतरजिला स्तरीय सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों की एक बैठक बेलहर थाना परिसर में की गयी. बैठक में विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से बांका जिला के बेलहर, कटोरिया, सुईया, खेसर, आनंदपुर, जलेबियामोड़ के साथ-साथ मुंगेर जिला के संग्रामपुर, टेटियाबंबर, जमुई जिला के लक्ष्मीपुर, झाझा क्षेत्र में हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सभी थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सीमा पर चेक पोस्ट बनाकर गहन जांच करने तथा सभी प्रकार की अवैध चीजों की जांच कर उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि चुनाव के क्रम में होने वाली समस्याओं पर नियंत्रण करने व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह बैठक चुनाव के पूर्व की जा रही है, ताकि सभी थानाध्यक्ष एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर चुनाव को भयमुक्त तरीके से कराने में सहयोग करें. वहीं चुनाव के समय में चोरी छुपे पैसा वितरण एवं शराब वितरण पर कड़ी नजर बनाये रखने के लिए सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि ऐसा करते पाये जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहीं आदर्श आचार संहिता के पालन कराने को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर झाझा पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय सिंह, बेलहर पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, खेसर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सूईया थानाध्यक्ष कन्हैया झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel