बौंसी. नगर क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. अतिक्रमण कारियों पर नकेल लगाने के लिए गुरुवार को नेहा रानी ने अल्टीमेटम देते हुए अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश ऐसे दुकानदारों को दिया है. कर्मियों के साथ निरीक्षण में निकली ईओ ने फुटकर दुकानदारों को हटाने का भी काम किया. साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि अगर दोबारा अतिक्रमण लगाया गया तो ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अन्य कानूनी कार्रवाई भी करवाई जायेगी. साथ ही अतिक्रमण करने पर जुर्माना भी वसूला जायेगा. मालूम हो कि अतिक्रमण की वजह से अक्सर मुख्य मार्ग के साथ-साथ डैम रोड, स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. हर बार अतिक्रमण हटाने के बाद भी अतिक्रमणकारी धीरे-धीरे पुनः उस जगह पर काबिज हो जा रहे हैं. सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण की समस्या से अक्सर परेशानी उत्पन्न हो रही है. ऐसे में नगर पंचायत इस मामले में जल्द ही सख्त कदम उठाने की सोच रही है. मौके पर नगर पार्षद सदस्य गण सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

