पंजवारा. पंजवारा कचमचिया ताला पुल के पास 11 नवंबर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल गंगटाकला पंचायत के 43 वर्षीय सुनील कुमार सुमन की मौत हो गयी. हादसे में घायल होने के बाद दो दिनों तक इलाज चला, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उनकी स्थिति बिगड़ गयी और खगड़िया के पास उन्होंने दम तोड़ दिया. सुनील कुमार सुमन गोड्डा के मछिया-सिमड्डा पंचायत में रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत था. वर्तमान में वे अपनी ड्यूटी के दौरान ससुराल सिमरा (बौंसी) में रह रहा था. बताया गया कि सरकार के रजत जयंती समारोह में भाग लेने के बाद वे ऑटो से सिमरा लौट रहा था. इसी दौरान पंजवारा कचमचइया पुल के पास ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से वे पुल के नीचे जा गिरा और उनकी गर्दन की हड्डी टूट गयी. घटना के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर ले जाया गया, जहां दो दिनों तक इलाज चला. डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गयी. स्थानीय चिकित्सक उपलब्ध न होने और उपचार में देरी के बीच ही सुनील कुमार सुमन ने अंतिम सांस ली. उनकी मौत की खबर से गंगटाकला गांव के साथ-साथ पूरे पथरगामा प्रखंड और मनरेगा कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी. साथियों का कहना है कि मृतक को पिछले तीन-चार महीनों से मानदेय भी नहीं मिला था, जिसके कारण परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था. इलाज के दौरान भी साथियों को चंदा जुटाकर व्यवस्था करनी पड़ी. मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री और एक पुत्र छोड़ गये हैं. परिवार पूरी तरह टूट गया है और इलाके में मांग उठी है कि प्रशासन पीड़ित परिवार को उचित अनुग्रह अनुदान और सहायता उपलब्ध कराये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

