बांका. समाहरणालय सभागार में बुधवार को पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, साइबर डीएसपी, अंचल निरीक्षक और थाना प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान एसपी ने थानावार दर्ज मामलों की बिंदुवार समीक्षा की और कई मामलों में अनुसंधान में पाई गई त्रुटियों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को इन त्रुटियों को दूर करने और अनुसंधान की गति तेज करने के निर्देश दिये. एसपी ने स्पष्ट कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए संध्या गश्ती को और तेज किया जाए. सभी थाना प्रभारी रात्रि गश्ती के दौरान स्वयं गश्त में शामिल होंगे और विधि-व्यवस्था बनाए रखेंगे. रोको-टोको अभियान को सख्ती से लागू करने, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने और अपराधियों पर पैनी नजर रखने का भी आदेश दिया गया. उन्होंने बैंकों और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित जांच करने को कहा. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी ने पुलिस अधिकारियों को सख्त पुलिसिंग का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सभी प्रकार के जमानतीय और गैर-जमानतीय वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. साथ ही अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह नकेल कसने, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई तेज करने और वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को हाई अलर्ट मोड में रहने को कहा. उन्होंने चेतावनी दी कि कांडों के निष्पादन, कुर्की-जब्ती और वारंटियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले में पिछड़ रहे थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से ही अपराध पर नियंत्रण संभव है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर जिले को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखें. बैठक में साइबर अपराध, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और विशेष निगरानी की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई. अपराध गोष्ठी में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति और अब तक की कार्रवाई की जानकारी दी. एसपी ने अधिकारियों के कार्य की समीक्षा करते हुए कई सुधारात्मक सुझाव भी दिए और आगामी दिनों में बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

