शंभुगंज/फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव में बुधवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक इनोद पासवान (57) पिता स्व. लाखपति पासवान है. घटना के बाद आनन-फानन में इनोद पासवान को नजदीक के फुल्लीडुमर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर गुरुवार को पहुंची शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने मृतक इनोद पासवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
एक कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
जानकारी ररके अनुसार खगड़ा गांव में विनोद पासवान को अपने ही छोटे भाई इनोद पासवान से एक कट्टा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जहां उक्त जमीन पर बड़ा भाई विनोद पासवान का कब्जा था. इस दौरान बुधवार की देर रात करीब 10 बजे उक्त जमीन बंटवारे को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि विनोद पासवान ने अपने पुत्र के साथ छोटे भाई इनोद पासवान पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. अपने ससुर के साथ मारपीट होता देख चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर इनोद पासवान की पुत्रवधु सुमन देवी और करीना देवी घटनास्थल पर पहुंची तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. मारपीट के बाद विनोद पासवान व उसके पुत्र ने इनोद पासवान के पुत्र के टोटो को भी लाठी डंटा से पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद पत्नी सिया देवी सहित परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर शंभुगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व प्रशिक्षु अनि गुलशन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थ्ल खगड़ा गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.मृतक पुत्र ने पांच लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी, आरोपी घर से फरार
मृतक के पुत्र ऋषि कुमार पासवान के बयान पर गांव के ही विनोद पासवान व उसका पुत्र रजनीकांत पासवान, बिहारी पासवान, वीरू कुमार पासवान सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है. गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है.कहते हैं थानाध्यक्ष
अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि खगड़ा गांव में एक अधेड़ की मारपीट कर हत्या की गयी है. मृतक के पुत्र ऋषि कुमार के बयान पर पांच लोगों पर केस दर्ज किया जा रहा है. नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है