छापामारी में हजारों रुपये का आर्थिक जुर्माना, सबके विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी बेलहर. थाना क्षेत्र के तेलिया कुमरी पंचायत अंतर्गत कुमरी व सरदरा गांव में बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान आठ लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया. विभाग ने सभी पर आर्थिक जुर्माना लगाते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता विकास रंजन द्वारा बेलहर थाना में दर्ज करायी गयी. दर्ज मामले के अनुसार, विद्युत चोरी में पकड़े गये कुमरी गांव के शंभू यादव (पिता मोहन यादव) पर 3171 रुपये, संगीता देवी (पति सुशील कुमार यादव) पर 7563 रुपये, कुंदन कुमार (पिता कैलाश यादव) पर 12434 रुपये, सरदरा गांव की द्वारिका देवी (पति पृथ्वी ठाकुर) पर 22019 रुपये, प्रकाश ठाकुर (पिता जमुना ठाकुर) पर 3694 रुपये, मिथिलेश कुमार (पिता परमेश्वर यादव) पर 8163 रुपये, कमली देवी (पति नागेश्वर यादव) पर 15650 रुपये, मुकेश कुमार (पिता श्री यादव) पर 29970 रुपये का जुर्माना लगाया गया. विद्युत विभाग ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

