बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि शराब सेवन के आरोप में आठ लोगों को भी पकड़ा गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत भितिया डाक बंगला के समीप छापेमारी कर एक बोलेरो वाहन से 252 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की. मौके से वाहन चालक सह तस्कर खगड़िया जिले के गौधारी गांव निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब को जब्त करते हुए वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है. वहीं दूसरी कार्रवाई में अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरको बाजार के समीप एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान बाइक से 55 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की गयी. इस मामले में अमरपुर सिमपुर निवासी शंकर कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. शराब व बाइक को जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर शराब सेवन के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

