अमरपुर. थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में ई-रिक्शा पलटने से वाहन चालक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के लौसा गांव निवासी सनोज तांती भदरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ से वार्ड नंबर 11 तक सफाई तथा कचरा उठाव का कार्य करता आ रहा है. रविवार को रोजाना की भांति वह अपनी ई-रिक्शा पर कचरा लोड कर गांव के समीप अवस्थित नदी किनारे डालने गया था, जहां से वापसी के दौरान वाहन का ब्रेक फेल हो गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में वाहन चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों तथा परिजनों के द्वारा जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ अमीत कुमार शर्मा के द्वारा जख्मी चालक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

