बौसी. विशेष अभियान के तहत बौंसी पुलिस ने झारखंड कोर्ट के फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी देते इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजरतन ने बताया कि दुमका न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से निर्गत वारंट के अभियुक्त बरमसिया गांव निवासी शोभना यादव के 50 वर्षीय पुत्र बसंत यादव को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. जिसे मेडिकल जांच के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

