बेलहर. थाना क्षेत्र के रैवा टोला चिरौता गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक को तेज धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में कराया गया. जख्मी युवक अरुण कुमार यादव ने बताया कि गांव के ही पप्पू यादव शराब के नशे में तेज धारदार हसुआ से मेरे ऊपर हमला कर दिया. बचने के क्रम में धारदार हसुआ मेरे हाथ पर लग गया. जिससे मेरा हाथ कटकर जख्मी हो गया. जख्मी युवक ने थाना में आवेदन देकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

