कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कॉलोनी के भाट टोला में गुरूवार को शराबी पति ने मायके में ही पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में जख्मी शबनम देवी का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. जख्मी शबनम बीबी ने अपने पति भोला अंसारी ग्राम बौंसी के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. जिसमें उसने बताया है कि शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे पति ने पहले गाली-गलौज करना शुरू किया. इसका विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट की. मारपीट से पूरे शरीर में दर्द की शिकायत है, नाक से भी खून रिस रहा था. घटना के बाद अपने पिता के साथ पीड़िता ने थाना पहुंच कर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है