फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर-फुल्लीडुमर मुख्य सड़क में खडुआ मोड़ के समीप बाइक दुर्घटना में नशे में धुत चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. गुरुवार की सुबह खेसर बाजार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल भगत अपने कार से भागलपुर जा रहा था. इसी दौरान उन्होंने बीच सड़क पर जख्मी हालत में पड़ा बाइक चालक को देखा और इसकी सूचना स्थानीय थाना व अस्पताल में दिया. सूचना मिलते ही खेसर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और जख्मी युवक को पुलिस वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया. जहां डॉ अजय कुमार झा के द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सक ने बताया कि जख्मी दिलखुश कुमार ठाकुर पिता पप्पु ठाकुर फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के ललवामोड़ का निवासी है. जो शराब के नशे में पाया गया. मामले की सूचना जख्मी के परिजनों को दे दी गयी है. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जख्मी को अपने साथ लेकर घर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

