21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राम पंचायत विकास योजना 2026-27 व स्वास्थ्य विषयों पर चर्चा

ग्राम पंचायत विकास योजना 2026-27 व स्वास्थ्य विषयों पर चर्चा

कोल्हासार पंचायत को एनीमिया, कुपोषण व फाइलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प कटोरिया/जयपुर. कटोरिया प्रखंड अंतर्गत कोल्हासार पंचायत के पंचायत भवन परिसर में सोमवार को विशेष ग्राम सभा सह जीपीपीएफटी की बैठक आयोजित हुई. यह बैठक पीपुल्स प्लान कैंपेन (पीपीसी) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2026–27 की ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के निर्माण के उद्देश्य से आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के मुखिया वसीम हुसैन व संचालन पंचायत सचिव रवि कुमार ने किया. ग्राम सभा व जीपीपीएफटी की बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता, प्रदान संस्था के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. बैठक के दौरान ग्राम विकास एवं स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें वित्तीय वर्ष 2026–27 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने की प्रक्रिया, जीपीपीएफटी मंच के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विषयों पर आपसी समन्वय, महिलाओं, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं में एनीमिया (रक्ताल्पता) की समस्या एवं रोकथाम, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण की रोकथाम एवं पोषण सेवाओं को सुदृढ़ करना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने एवं सुरक्षित मातृत्व सेवाओं की उपलब्धता, फाइलेरिया मुक्त अभियान के अंतर्गत दवा सेवन, जागरूकता एवं सामुदायिक सहभागिता, स्वच्छता, पेयजल, जल-नल योजना एवं साफ-सफाई से संबंधित मुद्दे, ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु सुझाव, ग्रामीणों द्वारा रखे गए सुझावों एवं समस्याओं को जीपीडीपी 2026–27 एवं स्वास्थ्य कार्ययोजना में शामिल करने पर सहमति बनी. बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए एक समावेशी, पारदर्शी एवं जनभागीदारी आधारित ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) 2026–27 तैयार की जाएगी. इसके माध्यम से ग्राम पंचायत को एनीमिया मुक्त, कुपोषण मुक्त एवं फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे. बैठक में मुख्य रूप से मुखिया वसीम हुसैन, पंचायत सचिव रवि कुमार, पंचायत प्रतिनिधि एवं वार्ड सदस्य, सीएचओ दीपक कुमार (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ), कंचन कुमारी (एएनएम), आशा कार्यकर्ता इंदु कुमारी, रेखा देवी, पिरामल फाउंडेशन की ओर से गांधी फेलो राधा एवं ईश्वर, प्रदान संस्था के प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel