29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोरैया-पुनसिया सड़क मार्ग हो गयी जर्जर, जानलेवा हो रही यात्रा

एक तरफ सरकार जहां सड़क, पुल, पुलिया बनाने का दावा कर विकास करने का दंभ भरती है, तो वहीं धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों पर बने पुल-पुलिया के पास गड्ढा नजर आता है.

धोरैया. एक तरफ सरकार जहां सड़क, पुल, पुलिया बनाने का दावा कर विकास करने का दंभ भरती है, तो वहीं धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों पर बने पुल-पुलिया के पास गड्ढा नजर आता है. पुनसिया-धोरैया मुख्य मार्ग की स्थिति इन दिनों काफी जर्जर है. आलम यह है कि इस मार्ग होकर यात्रा करना जानलेवा साबित हो रहा है. जगह-जगह गड्ढे रहने के कारण यह सड़क बदहाल हो चुकी है. आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होना आम बात हो गयी है. कम समय में इस सड़क से लोगों का जिला मुख्यालय सहित भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग तक पहुंचने का साधन है.

इन जगहों पर बन गये हैं गड्ढे

धोरैया-पुनसिया मुख्य मार्ग पर भगवानपुर गांव के समीप, कदमा मोड़ के समीप, रकोली पुल के समीप, पटवा उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप सहित अन्य जगहों पर गड्ढे रहने की वजह से दोपहिया वाहन, चारपहिया वाहन सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अक्सर दोपहिया वाहन चालक सहित साइकिल सवार लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, लेकिन गड्ढे में तब्दील हो रहे सड़क की मरम्मति को लेकर ना तो विभाग द्वारा कोई कदम उठाया जा रहा है, ना ही जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई भी रुचि ली जा रही है. यह सड़क पीडब्ल्यूडी से स्टेट हाइवे में परिणत होने के साथ ही सड़क का निर्माण कराये जाने की बात कही जा रही है, लेकिन जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक इस सड़क से यात्रा करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. सड़क पर गड्ढे के कारण लोग दुर्घटना का शिकार होने को बाध्य हो रहे हैं. सड़क की मरम्मती जल्द से जल्द नहीं होने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आंदोलन करने की बात कही है. उक्त सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग बांका से करीब चार-पांच वर्ष पूर्व हुआ था. आज इस रोड की हालत यह है कि जितनी जगह पुल-पुलिया बना हुई है, सब जगह गड्ढे हो गये हैं. इतने गड्ढे हो गये हैं कि हमेशा दुर्घटना घटते रहती है. कई बार विभागीय पदाधिकारी को बोलने के बाद भी विभाग द्वारा मरम्मती नहीं करायी जा रही है. इस कारण आम लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है. अगर शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं करायी जाती है, तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे. नवपदस्थापित डीएम से इस ओर ध्यान आकृष्ट करने की मांग की है.

संजय कुमार, भाकपा के वरीय नेता सह पूर्व एमएलसीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel